अपना यूपी ताजा खबर

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी, 170 बंदी भी देंगे एग्जाम, ऐसे रोकी जाएगी नकल

UP Board Exams 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होने जा रही है. बोर्ड का दावा है कि ये परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन कराई जाएगी. प्रदेश भर में इस बार यूपी बोर्ड के 8753 परिक्ष केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बंद 170 बंदी भी परीक्षा देंगे. इनमें हाईस्कूल के 79 और इंटरमीडिएट की परीक्षा के 91 बंदी शामिल हैं.
इन परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए जिले में 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 531 सचल दल और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है और इस में नकल रोकने के लिए प्रदेश भर में 1.43 लाख परीक्षा कक्ष में 3 लाख वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. डीवीआर राउटर डिवाइस और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की भी व्यवस्था की गई है.
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ और एलआईयू को सक्रिय कर दिया गया है. उत्तर पुस्तिका के ऊपर क्यूआर कोड और यूपी बोर्ड का लोगो भी मुद्रित किया गया है. इस परीक्षा में पहली बार 20 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला के मुताबिक, सभी 75 जिलों के साथ ही राज्य स्तर पर लखनऊ में सभी तकनीकी सुविधाओं से युक्त कंट्रोल रूम और मॉनिटरिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से 8753 केंद्रों की वेबकास्टिंग के जरिए लाइव मॉनिटरिंग कराने की व्यवस्था की गई है.
वहीं, परीक्षार्थियों की शिकायत के लिए राज्य कंट्रोल रूम बनाया गया है और दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं (1800-80-6607 और 1800-180-6608). परीक्षार्थियों और अभिभावकों की मदद के लिए 9569790534 वॉट्सऐप नंबर जारी किया गया है, जिस पर शिकायत करने पर त्वरित निदान भी किया जाएगा.
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में हाई स्कूल के लिए 31 लाख 16 हजार 458 छात्र रजिस्टर हुए हैं. वहीं, 12वीं के लिए 2750871 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − four =

पिंक सूट पहन ताजमहल पहुंची ये कोरियन लड़की, जानें खुद को क्यों बोलने लगी ‘भारतीय’ ’51 की उम्र में 30 वाली फुर्ती’, जानें CM योगी की फिटनेस का राज! खूबसूरती में अनुष्का शर्मी को भी टक्कर देती हैं इस क्रिकेटर की वाइफ, रिंकू सिंह के साथ वायरल हुई थी तस्वीर गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट यूपी की ये महिला अफसर पटक कर तोड़ देती हैं मोबाइल फोन! जानिए कौन हैं विनीता सिंह ‘मैं हूं अटल’ की शूटिंग करने लखनऊ पहुंचे पकंज त्रिपाठी, लग रहे बिल्कुल वाजपेयी जैसे इस वजह से सरकार ने यूपी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं, जानें लेटेस्ट अपडेट अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल