यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट, टॉप 10 के मामले में लड़कियों ने मारी बाजी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं, दोनों ही परीक्षाओं में छात्राओं ने ना केवल शीर्ष 10 के मामले में, बल्कि उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में भी बाजी मारी है. प्रयागराज में यूपी बोर्ड के सभागार में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 11,69,488 छात्र और 10,53,257 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 85,25 और छात्राओं का प्रतिशत 91.69 रहा.

उन्होंने बताया कि इसी तरह माध्यमिक यानी 12वीं की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण 19,09,249 परीक्षार्थियों में 9,80,543 छात्र और 9,28,706 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 81.21 और उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 90.15 रहा. तिवारी ने बताया कि वर्ष 2022 की 10वीं की परीक्षा में शीर्ष 10 में 27 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई जिसमें 19 छात्राएं शामिल रहीं, वहीं आठ छात्र शीर्ष 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे.

UP Board 2022 12th Result: 12वीं के बाद मिल सकती है सरकारी नौकरी, देखिए जॉब की पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

10वीं की परीक्षा में शीर्ष 10 में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल पहले स्थान पर रहे, जबकि मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा दूसरे पायदान पर रहीं. वहीं कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे, कानपुर नगर की पलक अवस्थी और प्रयागराज की आस्था सिंह चौथे स्थान पर रहीं.

उन्होंने बताया कि सीतापुर की एकता वर्मा, रायबरेली के अथर्व श्रीवास्तव, कानपुर नगर की नैंसी वर्मा और कानपुर नगर की प्रांशी द्विवेदी पांचवें स्थान पर रहीं. वहीं सीतापुर की शीतल वर्मा छठे स्थान पर और सीतापुर की ही इशिता वर्मा सातवें स्थान पर रहीं. इसी तरह, वर्ष 2022 की 12वीं की परीक्षा में शीर्ष 10 में कुल 28 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई जिनमें से 15 स्थानों पर छात्राएं रहीं, जबकि 13 स्थानों पर छात्र रहे.

ADVERTISEMENT

UP Board 2022 12th Result: 12वीं के बाद कर सकते हैं ये शानदार कोर्स, देखें पूरी लिस्ट

माध्यमिक परीक्षा में शीर्ष 10 में स्थान बनाने वालों में फतेहपुर की दिव्यांशी पहले स्थान पर रहीं, जबकि प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर रहे. वहीं फतेहपुर के बालकृष्ण तीसरे पायदान पर रहे. तिवारी ने बताया कि कानपुर नगर के प्रखर पाठक, प्रयागराज की आंचल यादव, प्रयागराज की जीया मिश्रा और बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा चौथे स्थान पर रहे. वहीं, मुरादाबाद के जतिन राज, लखनऊ की स्वाति गोस्वामी और सुल्तानपुर की श्रेया सोनी पांचवें स्थान पर रहीं.

उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च, 2022 से 12 अप्रैल, 2022 तक कुल 8,373 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गईं. दोनों परीक्षाओं में कुल 47,58,212 परीक्षार्थी शामिल हुए.

ADVERTISEMENT

UP Board 2022 10th Result:10वीं के बाद कर सकते हैं ये टॉप डिप्लोमा कोर्स, यहां देखें लिस्ट

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT