क्लास 4 में पढ़ने वाली कविता ने हेयर पिन से किडनैपर को हराया, बहादुरी का ये किस्सा खास है
उत्तर प्रदेश के बहराइच में कक्षा-4 की एक छात्रा द्वारा दिखाई गई बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, सोमवार, 13 सितंबर को जिले के…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कक्षा-4 की एक छात्रा द्वारा दिखाई गई बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, सोमवार, 13 सितंबर को जिले के कक्षा-4 की कविता नामक छात्रा ने किडनैपर को पिन चुभाकर खुद का अपहरण होने से बचाया था. बुधवार 15 सितंबर को कविता के स्कूल में उसकी बहादुरी के लिए उसे सम्मानित किया गया. स्कूल में शिक्षकों समेत एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) भावेश द्विवेदी ने कविता को फूलमाला पहना कर और ज्योमेट्री व लंच बॉक्स देकर उसका हौसला बढ़ाया.









