UP में कब हो सकते हैं 2022 के विधानसभा चुनाव, कब है तारीखों के ऐलान की संभावना?
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जनवरी के पहले पखवाड़े में हो सकता है. बता दें कि चुनाव आयोग की…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जनवरी के पहले पखवाड़े में हो सकता है. बता दें कि चुनाव आयोग की एक टीम ने हाल ही में उत्तर प्रदेश का दौरा किया था. इस दौरे से पहले सूत्रों ने बताया था कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के आसपास ही आगामी चुनाव हो सकते हैं. उन्होंने कहा था कि 7 से 8 चरणों में यूपी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा. चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ 27 दिसंबर को यूपी समेत पांच चुनावी राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया था और सरकार से इन राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम तेज करने को कहा था.
2017 में क्या थीं यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखें?
2017 में 17 जनवरी से 8 मार्च तक नोटिफिकेशन से लेकर मतदान सम्पन्न कराए गए थे. मतलब पहले फेज के लिए नोटिफिकेशन की तारीख 17 जनवरी थी, पहले फेज की वोटिंग 11 फरवरी को थी, जबकि आखिरी फेज की वोटिंग 8 मार्च को थी.
पिछले चुनाव की वोटिंग की तारीखें:
-
पहला फेज: 11 फरवरी
यह भी पढ़ें...
दूसरा फेज: 15 फरवरी
तीसरा फेज: 19 फरवरी
चौथा फेज: 23 फरवरी
पांचवां फेज: 27 फरवरी
छठा फेज: 4 मार्च
सातवां फेज: 8 मार्च
बता दें कि इस चुनाव की मतगणना 11 मार्च को हुई थी.
(कुमार अभिषेक और भाषा के इनपुट्स के साथ)
UP: चुनाव आयोग ने कहा- सभी दल चाह रहे समय पर हो इलेक्शन, रैलियों को लेकर कही ये बात