‘खून का बदला खून’- उमेश पाल की मां ने योगी सरकार से लगाई ये गुहार

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) पुलिस के सामने एक चुनौती बनकर खड़ा है. आरोपियों…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) पुलिस के सामने एक चुनौती बनकर खड़ा है. आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस रणनीति बनाकर दिन रात काम कर रही है. उमेश पाल हत्याकांड में गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आया है. वहीं उमेश पाल की मां ने सीएम योगी से उनके बेटे के हत्यारों के लिए बड़ी मांग कर दी है.

उमेश पाल की मां ने सीएम योगी से की ये मांग

यूपी तक स बातचीत करते हुए उमेश पाल की मां शांति पाल ने कहा, ‘मेरा बेटा कलम की लड़ाई लड़ता था, राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था. अतीक ने इतने गुंडे पाल रखे हैं. चक्रव्यूह बनाकर मेरे बेटे को मार डाला. जैसे मेरे बेटे को मारा है, वैसे ही यह लोग मारे जाएं. सीएम योगी ने जैसा बोला है कि मिट्टी में मिला देंगे, जैसे मेरे बेटे को मिट्टी में मिलाया वैसे ही अतीक को भी मिट्टी में मिला दें.’

शांति पाल ने आगे कहा, ‘इस समय सीएम योगी और पीएम मोदी का नाम हर कोई ले रहा है. डबल इंजन की सरकार है और इस राज में मेरे बेटे की हत्या हो गई. वहीं अब मेरी यही मांग है कि कातिलों को छोड़ें नहीं. जैसे मेरा बेटा मारा गया वैसे ही ये हत्यारे भी मारे जाएं, तभी मेरी आत्मा को संतुष्टि मिलेगी.’

यह भी पढ़ें...

अतीक की पत्नी का भी हो एनकाउंटर – जया पाल

वहीं उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि बच्चे अभी भी डरे हुए हैं, उन्हें अभी इतना ही पता है कि उनके पिता अभी अस्पताल में हैं. पत्नी जया पाल ने कहा कि उनके पति के हत्या के पीछे अतीक के बेटा अहमद और अशरफ का हाथ है, वह जहां भी हैं उन्हें यूपी लाया जाए और सज मिले. जया पाल ने यह भी मांग की है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता का भी एनकाउंटर होना चाहिए, छोटे-मोटे गुर्गों को पकड़ने से क्या ही होगा.

जया पल ने बताया कि उनके पति उमेश पाल को डर था और उन्होंने सुरक्षा की भी मांग की थी. उन्होंने कहा, ‘योगी सरकार में हम लोग बेखौफ थे कि कुछ नहीं होगा पर उसके बाद ये हत्याकांड हो गया. मैं अब अपने आप को भी असुरक्षित समझ रहीं हूं.’

    follow whatsapp