UP में दो डिस्टिलरी स्थापित करने के लिए त्रिवेणी इंजीनियरिंग 460 करोड़ रु. का करेगी निवेश
चीनी बनाने वाली कंपनी त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड पेट्रोल के साथ मिश्रण के लिए एथनॉल की मांग में वृद्धि के बीच उत्तर प्रदेश में…
ADVERTISEMENT

चीनी बनाने वाली कंपनी त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड पेट्रोल के साथ मिश्रण के लिए एथनॉल की मांग में वृद्धि के बीच उत्तर प्रदेश में दो नई डिस्टिलरी स्थापित करने के लिए 460 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने बयान में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने उत्तर प्रदेश के रानी नंगल और सबितगढ़ में प्रतिदिन 450 किलोलीटर की कुल क्षमता के साथ दो नए दोहरे फीडस्टॉक (गन्ना व्युत्पन्न और अनाज) डिस्टिलरी स्थापित करने के लिए विस्तार कार्यक्रम को मंजूरी दी.









