बरेली में प्यार का खुमार एक फर्जी दरोगा को भारी पड़ गया और उसे हवालात तक का रास्ता देखना पड़ गया. बता दें कि फर्जी दरोगा की दोस्ती बरेली में रहने वाली महिला वकील से हुई. 2 दिन के अंदर ही फर्जी दरोगा को महिला से प्यार हो गया. फर्जी दरोगा महिला वकील से मिलने बरेली पूरे रौब के साथ आ पहुंचा, लेकिन महिला वकील के कानूनी सवालों से दरोगा का सच सामने आ गया. महिला वकील ने दरोगा बने युवक को अपने दोस्त के माध्यम से पुलिस के हवाले कर दिया. बरेली पुलिस भी मामले को जानकर हैरान हो गई और पुलिस ने फर्जी दरोगा पर गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. महिला को आरोपी ने अपना नाम सत्यम त्रिपाठी बताया था. फिलहाल पुलिस आरोपी की बाकी डिटेल्स भी खंगाल रही है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी दरोगा के खिलाफ 420, 467,468,471 धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. अन्य खबरें यहां पढ़ें