सरकार के 100 दिन पूरे होने पर CM योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, अखिलेश ने यूं कसा तंज
समाजवादी पार्टी ने योगी 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर ट्वीट कर कहा, “100 दिन की भाजपा सरकार, नाकामी बरकरार. 100 दिन पूर्ण, जनता…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी ने योगी 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर ट्वीट कर कहा, “100 दिन की भाजपा सरकार, नाकामी बरकरार. 100 दिन पूर्ण, जनता बेहाल! 100 दिन पूर्ण, महिला असुरक्षित! 100 दिन पूर्ण, युवा बेरोजगार! 100 दिन पूर्ण, अपराधी बेलगाम! 100 दिन पूर्ण, किसान बदहाल! 100 दिन पूर्ण, स्वास्थ्य व्यवस्था ठप.”
सपा सुप्रीमो अखिलेश पर हमला बोलते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “घर बैठे रहें, जातिवाद-वंशवाद की राजनीति करते रहें. सीखें मोदी जी से योगी जी से जिनकी सरकारी गाड़ी में कोई परिवार का सदस्य नहीं बैठता. आजमगढ़ में क्या कोई यादव कार्यकर्ता नहीं था कि आपने सैफैई से भेज दिया? आगे के लिए तैयार हैं. हम लोग परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “सरकार लगातार जनहित के कामों को जनता तक पहुंचा रही है. 100 दिन के प्रगति से सरकार ने एक मॉडल पेश किया है. विभागों की प्रगति को सामने रखा गया. छुट्टा जानवर की समस्या पर भी काम हुआ, गौशाला निर्माण के साथ आगे के लिए भी योजना बनाई गई. योगी सरकार का काम 100 दिन में जनसामान्य तक पहुंचा है और यह एजेंडा आगे भी जारी रहेगा.”
सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “सरकार ने उम्मीद से ज्यादा 100 दिन में काम किया है. हर क्षेत्र में सरकार ने अपने वादों को पूरा किया और संकल्प पत्र के ज्यादातर वादे पूरे हुए. प्रदेश में सुरक्षा के माहौल के साथ निवेश आया और इसका पूरा प्रारूप मुख्यमंत्री ने रखा है. आने वाले दिनों में इसी तर्ज पर काम होगा और सरकार में 1 साल में भी जारी रहेगा.”
सीएम योगी ने बताया,
-
“1.67 करोड़ उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को 2 मुफ्त सिलेंडर होली दिवाली पर देने का फैसला लिया गया.”
ADVERTISEMENT
“100 दिन में 1 लाख नई लड़कियां कन्या सुंगला योजना से जुड़ीं, 1485 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया.”
“12537 किसानों का गन्ना भुगतान किया गया, 8 लाख किसानों को फसली कर्ज दिया गया.”
ADVERTISEMENT
“बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनाकर तैयार, पीएम मोदी अगले हफ्ते उद्घाटन करेंगे.”
“5 नए एयरपोर्ट बनाने की कार्रवाई हुई, एयरपोर्ट ऑथोरिटी से करार हुआ.”
“हमारा विश्वास भाषण देने में नहीं, बल्कि जो कहा सो किया पर है.”
“सभी प्रदेशवासियों को 100 दिन की बधाई.”
रोजगार के विषय पर बोलते हुए सीएम ने कहा, “यूपी अब डाटा सेंटर बनने का हब बन रहा है. 4 नए सेंटर के जरिए 4000 युवकों को रोजगार दिया गया. प्रदेश में बेरोजगारी की दर में गिरावट आई, 10 हजार सरकारी नौकरी दी गईं. निवेश से 5 लाख प्रत्यक्ष और 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर दिए गए. हमने 1.90 लाख रोजगार के लिए 16000 करोड़ रुपये के लोन दिए.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “100 दिन में बीजेपी के 130 संकल्प में से 97 संकल्प पर काम शुरू हो गया है. अगले 2 साल में बाकियों पर भी काम शुरू करेंग.”
सीएम योगी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “100 दिन की भाजपा सरकार, उप्र हुआ गोरखधंधे से बरबाद.”
सीएम योगी ने कहा, “यूपी में भी निवेश हो सकता है, ये 2017 के पहले सपना था, लेकिन अब हकीकत में बदल रहा है.”
मुख्यमंत्री ने आंकड़े देते हुए बताया, “इन 100 दिनों में 844 करोड़ रुपये की माफियाओं और पेशेवर अपराधियों की संपत्ति को जब्त करके अपनी उस प्रतिबद्धता को एक बार फिर से सबके सामने प्रस्तुत किया है. आज प्रदेश में लगभग 68 हजार 700 से अधिक हटाए गए, जो आवागमन को बाधित करते थे. 76 हजार से अधिक पार्किंग स्थल भी मुक्त किए गए. ये पहली बार हुए की धर्मस्थल से माइक हैट जाएं और लोगों को बेवजह शोरगुल से मुक्ति मिले. 1 लाख 20 हजार से अधिक ऐसे माइक थे जो या तो हटाए गए या उनकी आवाज को कम किया गया.”
विपक्ष का हमला बोलते हुए सीएम ने कहा, “हम सब जानते हैं कि 2017 से पहले यूपी परिवारवाद, जातिवाद, दंगों के लिए जाना जाता था. यूपी के अंदर एक बड़ी अजीब सी स्थिति थी. 2017 से पहले UP के सामने पहचान का संकट था. विगत 5 वर्षों में हमने कानून व्यवस्था की बेहतरी पर काम किया. इससे यूपी के परसेप्शन के बारे में आम जन मानस में विश्वास पैदा हुआ. यूपी के बारे में लोगों की धारणाएं बदली.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम लोगों ने 5 वर्ष की जो कार्य योजना तैयार की है, इसमें 100 दिन कई जो लक्ष्य तय किए गए थे, उन लक्ष्यों को सफलतापूर्वक बढ़ाने का कार्य भी हम लोग वर्तमान में कर रहे हैं. कार्य योजना तैयार करने में हमने तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया. पहली बार इ-पेंशन की सुविधा लागू हुई है. विधानसभा का स्तर इ-विधान के साथ संपन्न हुआ है.”
सीएम योगी ने कहा, “यूपी के इतिहास में 37 वर्ष बाद यह अवसर आया था जब, कोई सरकार अपने 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करे और फिर से प्रचंड बहुतमत के साथ सरकार बनाए.”
सीएम योगी ने कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर और आजमगढ़ की दोनों सीट सपा ने जीती थीं. उन्होंने कहा कि हालिया इस उपचुनाव में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा को हासिल हुआ.
प्रेस वार्ता में सीएम योगी ने हाल ही में हुए एमएलसी चुनाव का हवाला देते हुए विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा,
“चुनाव में सपा, बसपा, कांग्रेस जीरो पर रहीं. विधान परिषद गठन के पश्चात 87 वर्ष के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश विधान मंडल का उच्च सदन कांग्रेस विहीन भी हो गया है.”
CM योगी
इससे पहले सीएम योगी ने निर्देश दिया था कि राज्य सरकार के सभी मंत्री और जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाएं तथा राज्य सरकार द्वारा लिए गए संकल्पों के क्रम में अब तक हुई कार्यवाही की प्रगति से जनता को अवगत कराएं. इसके अलावा आगामी छह माह के लक्ष्य के बारे में भी जानकारी दी जाए.
योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर लखनऊ के लोकभवन में जश्न का माहौल है. इस मौके पर बुंदेलखंड के कलाकार टाई नृत्य कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गठित भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने इसी वर्ष 25 मार्च को दोबारा शपथ ली थी. सरकार के गठन के बाद सभी विभागों के लिए प्रथम 100 दिन, छह माह, एक वर्ष, दो वर्ष और पांच वर्ष के लिए कार्ययोजना तय की गई. वहीं, अब योगी योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सूबे के मुखिया सीएम योगी सोमवार को प्रेस वार्ता करने जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT