उवैस ने गुलिस्ता को मेरठ थाने के सामने ही क्यों दिया 3 तलाक और वीडियो भी बनवाई? गजब हिम्मत है

उस्मान चौधरी

UP News: मेरठ में पति-पत्नी का झगड़ा थाने पहुंचा और फिर दोनों में समझौता हो गया. इसके बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. आरोप है कि थाने के बाहर ही पति ने पत्नी को 3 तलाक दिया.

ADVERTISEMENT

Meerut, Meerut News, Meerut Viral News, Meerut Police, Meerut Viral Video, Meerut Viral News, Triple talaq, मेरठ, मेरठ न्यूज, मेरठ वायरल वीडियो, 3 तलाक
UP News
social share
google news

UP News: मेरठ में पति-पत्नी का झगड़ा थाने पहुंचा और फिर दोनों में समझौता हो गया. इसके बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. आरोप है कि थाने के बाहर ही पति ने पत्नी को 3 तलाक दिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने अब वीडियो को संज्ञान में लिया है और मामले की जांच की बात कह रही है.

थाने के बाहर पति ने दिया पत्नी को 3 तलाक

ये पूरा मामला मेरठ की लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां गुलिस्ता का निकाह 25 अप्रैल 2024 को उवैस निवासी बुलंदशहर के साथ हुआ था. उवैस सऊदी में चालक है और वही रहता है. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. 

4 महीने से गुलिस्ता अपने माइके लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रह रही थी. दो दिन पहले गुलिस्ता ने लीसाड़ी गेट थाने में पति और ससुरालवालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर तहरीर दी. पुलिस उवैस और उसके भाई को हिरासत में लेकर थाने ले आई. 

यह भी पढ़ें...

गुलिस्ता पक्ष की ओर से कई लोग थाने पहुंचे और दोनों ही पक्षों में तलाक पर सहमति बन गई. इस दौरान पुलिस ने सभी लोगों को थाने के बाहर जाने के लिए कह दिया. बताया जा रहा है कि उवैस ने थाने के बाहर ही सहमति के बाद पत्नी को तीन तलाक दे दिया. दोनों पक्षों में समझौता नामा भी लिख लिया गया. अब पति के तीन तलाक का वीडियो वायरल हो रहा है.

पुलिस ने ये कहा

इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया, वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पति-पत्नी का विवाद दिखाई दे रहा है. पति द्वारा तीन तलाक देने की बात सामने आ रही है. पुलिस द्वारा इस पूरे वीडियो की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp