लेटेस्ट न्यूज़

NEET की तैयारी कर रही हरदोई की अरीबा खां ने क्यों तानी थी सेल्समैन रजनीश पर पिस्टल? पिता एहसान ने ये बता पूरी कहानी पलटी

प्रशांत पाठक

UP News: हरदोई की पिस्टल गर्ल अरीबा खां की वीडियो जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल है. अब अरीबा खां के पिता एहसान खान का इस पूरे मामले पर बयान सामने आया है. उन्होंने पूरी कहानी ही पलट दी है.

ADVERTISEMENT

UP News, UP Viral news, Hardoi, Hardoi News, Hardoi Viral news, Hardoi viral video, Hardoi crime news, Hardoi crime, up viral video, up crime news, हरदोई, हरदोई न्यूज, हरदोई वायरल न्यूज, हरदोई वायरल वीडियो, यूपी न्यूज, यूपी वायरल वीडियो, यूपी वायरल
UP News
social share

UP News: हरदोई की अरीबा खां का मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. जिस तरह से नीट परीक्षा की तैयारी कर रही युवती अरीबा खां ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन रजनीश के सीने पर पिस्टल तानी, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. अरीबा खां की ये वीडियो काफी वायरल हो रही है. सेल्समैन रजनीश ने आरोप लगाया है कि अरीबा खां और उसके पिता एहसान खान ने उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बदतमीजी की है और अरीबा ने जान से मारने की भी धमकी दी है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अरीबा खां और उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें...