लखनऊ की अलहमरा खान ने गोवा से पकड़ी वापसी की फ्लाइट, सवा 2 घंटे के हवाई सफर में उनके संग ऐसा क्या हुआ? रोते हुए सब बताया
UP News: लखनऊ की अलहमरा खान गोवा गईं थी. गोवा से लखनऊ वापस आने के लिए उन्होंने इंडिगो की फ्लाइट ली. विमान का सफर सवा 2 घंटे का था. मगर अब रोते हुए उन्होंने जो बताया है, वह जान आप दंग रह जाएंगे.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: लखनऊ की रहने वाली अलहमरा खान गोवा ट्रिप पर गईं थीं. वापसी में उन्होंने गोवा से लखनऊ तक की फ्लाइट टिकट ली. मगर विमान का ये सफर उनके और विमान में सवार अन्य 172 लोगों के लिए कभी ना भूलने वाला सफर बन गया. विमान में अलहमरा खान ने जो खौफनाक मंजर महसूस किया, उन्होंने खुद वीडियो जारी करके पूरे देश को इसके बारे में बताया.









