पब्लिक कार्यक्रम में क्यों भड़क गईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, देखिए पूरी इनसाइड स्टोरी
Lucknow news Hindi: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को यहां पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कुप्रबंधन पर अपनी नाराजगी जाहिर की.
ADVERTISEMENT

Anandi Ben Patel
Lucknow news Hindi: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को यहां पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कुप्रबंधन पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अधिकारियों और विधायकों को समुचित व्यवस्था नहीं कर पाने और लापरवाही के लिए फटकार लगाई. यह कार्यक्रम खैराबाद क्षेत्र में आर्मी लैंड पर आयोजित किया गया था. पटेल को यह कहते हुए सुना गया कि ‘‘अगर मुझे इस तरह की व्यवस्था के बारे में पता होता, तो मैं कभी सीतापुर नहीं आती. पौधे लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे बड़े पौधों को संभालने के लिए बहुत छोटे हैं, यह ठीक नहीं है.’’









