अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण करने क्यों निकल पड़े सीएम योगी आदित्यनाथ? पूरी डिटेल यहां जानिए

यूपी तक

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच हवाई सर्वेक्षण किया.

ADVERTISEMENT

Ayodhya, Ayodhya News, CM Yogi, Yogi Adityanath, Yogi Adityanath News, CM Yogi News, Maha Kumbh, UP News, UP Viral News
CM Yogi Adityanath
social share
google news

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच हवाई सर्वेक्षण किया. राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू घाट जैसे प्रमुख स्थलों का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने भीड़ प्रबंधन और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. महाकुंभ के बाद माघ मेले के दौरान माघी अमावस्या पर स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिससे शहर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.

अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 96 घंटों में 65 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. अधिकारियों के अनुसार, राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में प्रतिदिन लगभग तीन लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर के दर्शन के समय को 18 घंटे तक बढ़ा दिया गया है.

अयोध्या के संभागीय आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा, "अयोध्या में आने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोण्डा, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर और लखनऊ की सड़कों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं."

यह भी पढ़ें...

दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और पश्चिमी भारत के महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं.

अयोध्या में भीड़.

ग्राउंड जीरो पर सक्रिय प्रशासन

श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी ग्राउंड जीरो पर सक्रिय हैं. अयोध्या जोन के एडीजी एसबी शिराडकर, संभागीय आयुक्त गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने नयाघाट से राम मंदिर तक के मार्ग का निरीक्षण किया.

इन अधिकारियों ने राम पथ पर प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया, जिनमें बिड़ला धर्मशाला, श्रींगार हाट, हनुमानगढ़ी तिराहा, दंत धावन कुंड और पोस्ट ऑफिस तिराहा शामिल हैं. अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

सीएम योगी का हवाई निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आसमान से अयोध्या में उमड़ी भीड़ और प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. राम मंदिर के निर्माण और माघ मेले के दौरान अयोध्या देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास अयोध्या को धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.

इस बीच अयोध्या में उमड़ी भीड़ ने प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण से यह साफ है कि सरकार श्रद्धालुओं की हर जरूरत को प्राथमिकता दे रही है. आने वाले दिनों में अयोध्या में और भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिसके लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है.

(अयोध्या से मयंक शुक्ला के इनपुट के साथ)

    follow whatsapp