पश्चिम बंगाल में पीटे गए UP के साधु कौन हैं? पीड़ित की जुबानी जानिए घटना वाले दिन क्या हुआ था

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में उत्तर प्रदेश के साधुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां गंगासागर मेला चल रहा है. इस मेले में पहुंचे यूपी के तीन साधुओं के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने तीनों साधुओं को अपहरण करने वाला समझ लिया था, जिसके बाद उनपर हमला किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को भीड़ से बचाया और फिर सभी को थाने लाया गया. मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. खबर में आगे जानिए जिन साधु के साथ मारपीट हुई उन्होंने क्या-क्या बताया, इसे खबर में आगे जानिए.

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में यूपी निवासी मधुर गोस्वामी नामक साधु ने कहा, “हम जा रहे थे गंगासागर के लिए, रास्ते में गाड़ी को रोका. हम लोगों के साथ मारपीट की. फिर पुलिस पुलिस प्रशासन हमें थाने में ले आया. 200 से 300 आदमी रहे होंगे, हमको बेहोश किया गया. वो बेटियां आईं हमसे माफी मांगी उन्होंने. हमने कहा बेटी हमारा ही कोई पाप होगा जो हमने ये दंड भोगा. हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं, अब हम अपने आश्रम के लिए जा रहे हैं. गंगासागर नहीं जाएंगे, क्योंकि गाड़ी हमारी सारी टूट गई है.”

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस के अनुसार, यूपी के तीन साधु, एक व्यक्ति और उसके दो बेटे मकर संक्रांति पर स्नान करने के लिए गंगासागर जा रहे थे. इस दौरान वे रास्ता भटक गए. इसके बाद उन्होंने तीन लड़कियों से रास्ते के बारे में पूछा. खबर के अनुसार, लड़कियां साधुओं को देखकर चिल्लाते हुए वहां से भाग गईं. ये सब देख स्थानीय लोगों ने साधुओं को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को भीड़ से बचाया और उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

घटना के बारे में बताते हुए पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. पुलिस के अनुसार, हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT