प्रगति यादव ने शादी के 14 दिन में ही पति को मरवा दिया पर इसकी असली कहानी तो अब पता चली?
Auraiya Pragati Yadav Kill Husband: मेरठ के बाद अब औरैया में भी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शादी के महज 14 दिन बाद प्रगति यादव ने अपने पति दिलीप यादव की हत्या कर दी. इस अपराध में उसका बॉयफ्रेंड अनुराग यादव भी शामिल था. जानिए पूरी खबर.
ADVERTISEMENT

Pragati Yadav
Auraiya News: मेरठ की मुस्कान रस्तोगी, सौरभ राजपूत और साहिल शुक्ला के बाद अब यूपी में जिन नामों की चर्चा है वो हैं औरैया के दिलीप यादव, प्रगति यादव और अनुराग यादव. मालूम हो कि मार्च के महीने में सूबे के मेरठ और औरैया में लगभग एक जैसी वारदात घटीं. मेरठ में बॉयफ्रेंड साहिल की मदद से मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या की और शव के टुकड़े कर ड्रम में डाल दिए. किसी को वारदात की भनक न लगे इसलिए दोनों न ड्रम में सीमेंट का घोल डाल दिया था. वहीं, औरैया में कुछ ऐसा हुआ. यहां प्रगति यादव नामक महिला ने शादी के 14 दिन के भीतर ही अपने पति दिलीप की जान लील ली. इस जरायम को अंजाम देने के लिए प्रगति ने भी मुस्कान की तरह अपने बॉयफ्रेंड अनुराग की मदद ली. इस कांड के बाद अब प्रगति चर्चा के केंद्र में है. इस खबर में आप प्रगति यादव की पूरी कहानी जानिए.









