कौन हैं जौनपुर के DM रविंद्र कुमार मांदड़ जो ‘EVM से भरी मिनी ट्रक’ प्रकरण को लेकर चर्चा में आए
Ravindra Kumar Mandar IAS: जौनपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ फिलहाल काफी चर्चाओं में हैं. दरअसल ये पूरा मामला जौनपुर में वोटिंग के बाद मिनी ट्रक में पाए गए ईवीएम मशीन से जुड़ा हुआ है. जानिए ये पूरा मामला और जानिए आखिर जौनपुर के डीएम कौन हैं?
ADVERTISEMENT

IAS Ravindra Kumar Mandar
Ravindra Kumar Mandal: पूर्वांचल की हाई प्रोफाइल सीट जौनपुर लोकसभा सीट पर सभी की नजर है. इसी बीच परसों यानी 25 मई के दिन जौनपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग के बाद कुछ ऐसा हुआ, जो काफी विवादों और चर्चाओं में आ गया. इसी के साथ जौनपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ भी काफी सुर्खियों में आ गए.









