लेटेस्ट न्यूज़

कौन हैं DM मोनिका रानी जो अपने जिले बहराइच में चला रहीं 'ऑपरेशन भेड़िया'?

यूपी तक

About IAS Monika Rani: उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला इन दिनों सुर्खियों के केंद्र में है. आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में IAS मोनिका रानी बहराइच की जिलाधिकारी हैं और उन्हीं के नेतृत्व में 'ऑपरेशन भेड़िया' चलाया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

IAS Monika Rani
IAS Monika Rani
social share

About IAS Monika Rani: उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला इन दिनों सुर्खियों के केंद्र में है. आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में IAS मोनिका रानी बहराइच की जिलाधिकारी हैं और उन्हीं के नेतृत्व में 'ऑपरेशन भेड़िया' चलाया जा रहा है. दरअसल, 'ऑपरेशन भेड़िया' बहराइच जिले में वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा एक अभियान है, जिसका उद्देश्य आदमखोर भेड़ियों को पकड़ना और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. हाल ही में बहराइच में भेड़ियों के हमलों में 8 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं. ऐसे में लोग DM मोनिका रानी के बारे में जानना चाहते हैं, जिनके निर्देशन में 'ऑपरेशन भेड़िया' चल रहा है.

यह भी पढ़ें...