लेटेस्ट न्यूज़

कहां है मुख्तार अंसारी की 75 हजार इनामी फरार पत्नी लेडी डॉन अफशां? अफजाल ने दी बड़ी जानकारी

विनय कुमार सिंह

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी लेडी डॉन अफशां कहां हैं? बता दें कि पुलिस को काफी समय से अफशां की तलाश है. अब अफजाल अंसारी ने इसको लेकर बड़ी बात बताई है.

ADVERTISEMENT

Mukhtar Ansari, Afsa Ansari
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां को लेकर अफजाल ने बताई ये बात
social share

Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब पुलिस को उसकी पत्नी अफशां अंसारी की तलाश है. पुलिस काफी समय से अफशां अंसारी को खोज रही है. मगर वह पुलिस के हाथ नहीं लग रही है. पुलिस ने हाल ही में अफशां अंसारी के खिलाफ इनाम भी बढ़ा दिया है. पुलिस को उम्मीद थी कि मुख्तार की मौत के समय अफशां अंसारी सामने आएगी और अपने पति के आखिरी दर्शन करेगी. मगर अफशां अंसारी पुलिस के डर से पति मुख्तार की आखिरी रस्मों में भी शामिल नहीं हुई.

यह भी पढ़ें...