लेटेस्ट न्यूज़

भांजे की पत्नी और मामा के बीच ऐसा क्या था कि दोनों ने मिलकर कर दिया ये 'महापाप', लखनऊ की कलयुगी कहानी सामने आई

अंकित मिश्रा

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से पुलिस ने हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. इस खुलासे ने रिश्तों को भी शर्मसार कर दिया है.

ADVERTISEMENT

Lucknow, Lucknow news, Lucknow crime, Lucknow crime news, Lucknow police, up news, up crime, लखनऊ, लखनऊ न्यूज, लखनऊ क्राइम, लखनऊ पुलिस, लखनऊ जुर्म, यूपी न्यूज, यूपी क्राइम
Lucknow news (आरोपी महिला, मृतक और आरोपी मामा)
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मामा ने अपने भांजे की पत्नी के साथ मिलकर अपने भांजे को ही मार डाला. मामा और उसके भांजे की पत्नी यानी बहू के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों में संबंध भी बन गए थे. मगर मामा के इस रिश्ते के बीच में उसका अपना ही भांजा आ रहा था. ऐसे में मामा ने अपने भांजे और पत्नी ने अपने पति को मारने की साजिश रची और उसकी हत्या कर दी.

मामा ने पहले अपने भांजे को शराब पिलाई. जब वह नशे में आ गया तो मामा और युवक की पत्नी ने मिलकर उसका गला गमछे से दबा दिया, जिससे युवक बेहोश हो गया. इसके बाद दोनों ने शव को नाले में डुबो दिया और उसकी हत्या कर दी. 

लखनऊ से आया सनसनीखेज मामला

बता दें कि लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में एक युवक का शव नाले में मिला था. मृतक का नाम रामफेर था. मृतक के भाई ने हत्या का केस दर्ज करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान ही मृतक की पत्नी पुलिस संदेह के घेरे में आ गई. फिर मृतक के मामा बसंत लाल का नाम भी सामने आया. फिर जो पता चला, उसने पुलिस को भी चौंका दिया.

यह भी पढ़ें...

मामा के भांजे की पत्नी से ही बन गए थे संबंध

इस मामले को लेकर (डीसीपी साउथ) निपुण अग्रवाल ने बताया, मृतक रामफेर को मारकर उसकी पत्नी मीरा और उसका मामा बसंत लाल आपस में शादी करना चाहते थे. दोनों के बीच रिश्ता था. पत्नी ने पूछताछ में बताया है कि रामफेर शराब काफी पीता था और पत्नी से मारपीट करता था. इसी से तंग आकर मृतक के मामा और मृतक की पत्नी ने हत्या की साजिश रची. पुलिस ने इस मामले में शामिल मृतक के मामा-पत्नी और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है.

    follow whatsapp