अल्लाह से दुआ करेंगे कि जन्नत…संभल हिंसा को लेकर ये क्या बोल गए सपा MLA इकबाल महमूद?

अभिनव माथुर

UP News: कल जुम्मे की नमाज है. हिंसा के बाद ये पहला जुम्मा है. ऐसे में पुलिस भी अलर्ट पर है. संभल की जामा मस्जिद से शांति के लिए ऐलान भी किया गया है. अब संभल सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने भी इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है.

ADVERTISEMENT

UP News
UP News
social share
google news

UP News: 24 नवंबर की हिंसा के बाद पूरे देश में संभल को लेकर चर्चा हो रही है. जिस तरह से दंगाइयों ने 4 से 6 घंटे संभल को हिलाया, उसने पुलिस को भी चौंका दिया है. संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जो हिंसा भड़की, उसने 4 लोगों की जान ले ली और पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को घायल भी कर दिया. 

इसी बीच कल जुम्मे की नमाज है. हिंसा के बाद ये पहला जुम्मा है. ऐसे में पुलिस भी अलर्ट पर है. संभल की जामा मस्जिद से शांति के लिए ऐलान भी किया गया है. अब संभल सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने भी इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है.

क्या बोले सपा एमएलए? 

संभल सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने संभल हिंसा को लेकर कहा, हम लोग अल्लाह से दुआ करेंगे कि हिंसा में मरने वाले बच्चों को जन्नत में जगह मिले और उनके परिवार को सब्र दे. जो कुछ भी हुआ है, वह अच्छा नहीं हुआ है. प्रशासन कुछ और कह रहा है और हम लोग कुछ और कह रहे हैं. ऐसे में हम सरकार से अपील करेंगे कि सच्चाई सामने आए.

यह भी पढ़ें...

सपा विधायक ने कहा, हम चाहते हैं कि हाई कोर्ट के सीटिंग जज इस पूरे मामले की जांच करें. कभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा और सच्चाई सामने आएगी. इससे प्रशासन को भी पता लग जाएगा कि प्रशासन कहां गलत था और हम कहां गलत थे. 

अखिलेश यादव के दौरे को लेकर ये बोले

बताया जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव भी जल्द संभल आ सकते हैं. इसको लेकर सपा विधायक ने कहा, जब प्रतिबंध लगाया गया है तो हम उसका पालन करेंगे. हम प्रतिबंध को तोड़ने का काम नहीं करेंगे. हम सभी के जीने और मरने में शामिल होते हैं. हम और हमारी पार्टी में किसी तरह का भेदभाव नहीं होता है.

सपा विधायक ने आगे कहा, अखिलेश यादव जब आएंगे तो मृतकों के परिवार से मिलेंगे और चले जाएंगे. हम प्रशासन के आदेश मानेंगे, लेकिन हम अपने ऊपर यह इल्जाम नहीं लगवाएंगे कि वह आए थे और झगड़ा कराकर चले गए. 

    follow whatsapp