UP के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, IMD ने जारी किया इन जिलों में बारिश का अलर्ट
UP Weather News: बीते काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. आपको बता दें कि सोमवार देर रात यूपी…
ADVERTISEMENT
UP Weather News: बीते काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. आपको बता दें कि सोमवार देर रात यूपी के कई जिलों में बारिश हुई. यह सिलसिला मंगलवार सुबह भी जारी रहा. इस बीच मौसम विभाग ने सूबे में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है. मगर इस समय बारिश की वजह से तामपान में गिरावट दर्ज की गई है.
यूपी के इन जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने प्रयागराज, वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, हरदोई, चंदौली, फिरोजाबाद, ललितपुर और इसके आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बेमौसम बारिश से किसान बेहाल
उत्तर प्रदेश में इन दिनों हो रही बेमौसम बारिश से किसानों की परेशानी में इजाफा हुआ है. बता दें कि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की कई बीघा फसल बर्बाद हो गई है. मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, औरैया, हमीरपुर समेत अन्य कई जिलों में जोरदार बारिश की वजह से तैयार खड़ी गेंहू की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT