लेटेस्ट न्यूज़

विक्रम सैनी की अपील हाईकोर्ट में मंजूर, मंगलवार को होगी मामले की सुनवाई

भाषा

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अयोग्य करार दिये गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विक्रम सैनी के मामले में सुनवाई सोमवार को टाल दी. अदालत…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अयोग्य करार दिये गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विक्रम सैनी के मामले में सुनवाई सोमवार को टाल दी. अदालत मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करेगी. न्यायमूर्ति समित गोपाल ने कहा, “अपीलकर्ता के अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने अपने मुवक्किल की दोषसिद्धि के निलंबन के लिए कार्यालय में 19 नवंबर, 2022 को आवेदन दाखिल किया है, लेकिन यह रिकार्ड में नहीं है. कार्यालय को इसका पता लगाने और अगली तारीख 22 नवंबर को इसे रिकार्ड में रखने का निर्देश दिया जाता है.”

यह भी पढ़ें...