वाराणसी: 801 किलो का केक काटकर मनाया गया बाबा कालभैरव का जन्मदिन

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भैरव अष्टमी यानी वे दिन जब शिव के रौद्र रूप बाबा कालभैरव की उत्पत्ति हुई थी.

भैरव अष्टमी को काशीवासी भैरव भक्त बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाते चले आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसी उपलक्ष्य में बाबा कालभैरव के दरबार में भक्तों ने 801 किलों का केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया.

इस बार भारी भरकम केक की अलग-अलग थीम थी.

ADVERTISEMENT

कहीं आजादी का अमृत महोत्सव तो कहीं ज्ञानवापी मस्जिद में बाबा मिल गए.

इसके अलावा बाबा को चढ़ाई जाने वाली मदिरा की बोतल भी केक केक आकार में थी.

ADVERTISEMENT

इस बार 801 किलो का केक ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को समर्पित था.

केक निर्माता प्रिंस गुप्ता ने बताया कि पिछले 17 साल से भैरव अष्टमी के दिन बाबा को आधा किलो के केक चढ़ाने की परंपरा आज 801 किलो तक पहुंच चुकी है.

केक को विशेष तौर पर ड्राई फ्रूट और फ्रेश फ्रूट और बगैर अंडा से बनाया गया था.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT