यूपी में दिखेगी बिपोर्जॉय तूफान का असर, तेज आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश, जानें पूरा अपडेट
Uttar Pradesh Weather News: चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय गुजरात में एंट्री ले चुका है. इसके चलते तटीय इलाकों में इसका लैंडफॉल भी शुरू हो गया. वहीं…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Weather News: चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय गुजरात में एंट्री ले चुका है. इसके चलते तटीय इलाकों में इसका लैंडफॉल भी शुरू हो गया. वहीं बिपोर्जॉय का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा. बिपोर्जॉय साइक्लोन का असर यूपी में 18 जून से 3 दिन तक रहेगा. इससे 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 19 जून से पूरे यूपी के तेज़ हवाएं चलेंगी. साथ ही मध्यम से तेज़ बारिश (UP Rain Update) की भी संभावना है. तीन दिन तक चक्रवातीय तूफान से यूपी और उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम बदलने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अध्ययन के अनुसार चक्रवातीय तूफान बिपोर्जॉय (Cyclone Biporjoy) गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ हुए पूर्वी राजस्थान के रास्ते यूपी में दाखिल होगा. इससे पूरे यूपी में 40-50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसका एक और असर ये भी है कि पछुआ हवा में थोड़ी नमी आएगी, जिससे तापमान गिरेगा.
यूपी में दिखेगा असर
इस बीच पूर्वी हवा और दक्षिणी पश्चिमी मॉन्सून पूर्वी बिहार के रास्ते यूपी में प्रवेश करने वाला है. फिलहाल इसकी तारीख नहीं तय है लेकिन इसके लिए अनुकूल स्थितियाँ बन रही हैं. 18-19 को चक्रवातीय तूफ़ान का उत्तर प्रदेश में असर देख कर ही मॉन्सून की संभावित तारीख़ के बारे में अनुमान किया जा सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि, ‘ देखना होगाचक्रवातीय तूफान का असर कितना रहता है. इससे मॉन्सून का समय भी कुछ हद तक प्रभावित होगा.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि, ‘चक्रवातीय तूफ़ान का असर समुद्री इलाक़ों में प्रचंड है. इसकी वजह समुद्री इलाक़े में मिल रही नमी है. पर जैसे जैसे ये कच्छ और राजस्थान के मैदानी इलाक़े से आगे बढ़ता जाएगा इसको नमी मिलनी बंद हो जाएगी और यूपी में आते-आते ये पूरी तरह कमजोर पड़ जाएगा.’
ADVERTISEMENT