लखनऊ : सीधे आतंकियों से भिड़ेंगी यूपी की ये बेटियां, मिली है मिनटों में धूल चटाने की ट्रेनिंग

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : देश की सुरक्षा और आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए देश की पहली महिला कमांडो बटालियन उत्तर प्रदेश में तैयार हो रही है. यूपी एटीएस में देश की पहली महिला कमांडो टीम को तैयार किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां आतंकी घटनाओं यानी अपराधी घटनाओं से निपटने के लिए कमांडो टीम में महिलाओं की स्पेशल यूनिट ट्रेंड होकर किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार की जा रही है. कितनी खतरनाक है यह महिला कमांडो टीम, पढ़े ये रिपोर्ट.

हाथों में AK-47 और मिनटों में धूल चटाने की ट्रेनिंग

हाथ में ak 47, राइफल, साथ में glock pistol se लैस होकर चुस्ती,फुर्ती,सामंजस्य के साथ हाथ में हथियार और नजर दुश्मन पर, यह देश की पहली महिला कमांडो टीम है, जो आतंकियों या अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए तैयार हो रही हैं. किसी कमरे में बंद आतंकियों को दबोचने की चुनौती हो या फिर किसी भी बहुमंजिला इमारत में घुसकर देश के दुश्मनों को काबू करने की घटना, एनएसजी एसपीजी की तरह ही ट्रेनिंग ले रही यह कोई आम कमांडो नहीं है.

सीधे आतंकियों से भिड़ेंगी यूपी की ये बेटियां

यह देश की पहली महिला कमांडो टीम है जो यूपी एटीएस तैयार कर रही है. UPATS के SPOT Training Center यानी Special Police Operation Team के सेंटर पर ऐसी 30 महिला कमांडो की टीम तैयार की जा रही है. पुरुष कमांडो के साथ हर बैच में 6 महिला कमांडो तैयार की जा रही है. गलॉक पिस्टल, MP5, AK-47 जैसे खतरनाक हथियार चलाना हो या फिर किसी बंद कमरे में छिपे आतंकियों को दबोचने की चुनौती ये महिला कमांडो हर कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इंडोर आउटडोर में इनको जहां ऊंची इमारत से रस्सी के सहारे उतरकर ऑपरेशन करने की ट्रेनिंग दी गई है. तो वहीं दूसरी तरफ सीढ़ियों से चढ़कर किसी इमारत को आतंकियों के कब्जे से फ्री करने की भी ट्रेनिंग दी गई है.

ऐसी होती है ट्रेनिंग

इन महिला कमांडो का सिलेक्शन कठिन परीक्षा के बाद ही हुआ. अफसरों ने प्रदेश भर की सिविल और PAC में तैनात महिला कांस्टेबल में से इनकी physical, mental aur intelligence को परखने के बाद इनको कमांडो ट्रेनिंग के लिए चुना गया. प्रदेश भर से ऐसी 30 महिला कमांडो ट्रेनिंग के लिए तैयार हो रही है. शुरुआत 4 महीने की स्पॉट सेंटर पर ट्रेनिंग होती है. जिसमें इनको शारीरिक तौर पर मजबूत करने की physical training के साथ साथ हथियारों की ट्रेनिंग, coded communication, operation tactics की ट्रेनिंग दी जाती है.

ADVERTISEMENT

माउंटेनियरिंग और पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग

4 महीने spot training center पर बिताने के बाद इनको माउंटेनियरिंग पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के ट्रेनिंग सेंटर पर भी भेजा जाता है. एनएसजी एसपीजी की तरह ही यूपी एटीएस की महिला कमांडो टीम भी वीवीआईपी सुरक्षा हो या फिर किसी ऑपरेशन को अंजाम देने की जरूरत हर opeartion को अंजाम देने के लिए तैयार हो रही है. यूपी एटीएस और यूपी पुलिस ट्रेनर्स के साथ बीएसएफ सीआरपीएफ एनएसजी के ट्रेनर्स भी बुलाए जा रहे हैं. मौजूदा समय में बीएसएफ से deputation पर आए एडिशनल एसपी संजय कुमार शर्मा बुलाए गए है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT