उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से आयोजित की गई पीईटी परीक्षा 2022 की संशोधित आंसर-की जारी कर दी गई है. पीईटी परीक्षा 2022 की आंसर-की 13 दिसंबर को जारी की गई थी. सवालों पर आपत्ति दायर करने के लिए 22 दिसंबर तक के लिए वक्त दिया गया था. प्राप्त आपत्ति के निस्तारण के बाद 10 जनवरी को संशोधित उत्तर कुंजी जारी की गई थी. अब पीईटी परीक्षा 2022 के उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी पीईटी 2022 का रिजल्ट 15 जनवरी तक घोषित किया जा सकता है. हालांकि, UPSSSC की तरफ से अभी तक रिजल्ट की कोई तारीख जारी नहीं की गई है. आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें. PET 2022 से जुड़ी खबर