यूपी में एक बार फिर 21 आईपीएस अफसरों का तबादला, देखें किस IPS को कहां मिली नई तैनाती
उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के तबादलों (UP IPS Officers Transfer) का सिलसिला जारी है. शनिवार को एक बार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के तबादलों (UP IPS Officers Transfer) का सिलसिला जारी है. शनिवार को एक बार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने 21 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. इसमें 14 जिलों के एसपी बदले गए हैं. बता दें कि इससे पहले 25 जून को योगी सरकार ने 21 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया था. आइए जानते हैं कि किस अफसर को कहां नई तैनाती मिली है.
शनिवार को शासन की तरफ से जारी ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, अयोध्या के एसपी को शैलेश कुमार पांडेय को प्रयागराज का एसपी, प्रयागराज के एसपी अजय कुमार को सीबीसीआईडी लखनऊ, कासगंज के एसपी रोहन बोत्रे को गाजीपुर का एसपी, अयोध्या के एसपी प्रशांत वर्मा को कन्नौज का एसपी, सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर को गोंडा का एसपी बनाया गया है.
गाजीपुर के एसपी राम बदन सिंह को नोएडा कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है. राजेश कुमार श्रीवास्तव कन्नौज के नए एसपी होंगे. गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा सहारनपुर के नए एसपी होंगे. मथुरा के एसपी गौरव ग्रोवर गोरखपुर के एसएसपी होंगे. मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को मथुरा का एसपी बनाया गया है.
अमरोहा के एसएसपी विनीत जायसवाल को मुजफ्फरनगर का एसपी बनाया गया है. अमेठी के एसपी दिनेश सिंगर बिजनौर के एसपी होंगे. किला मारण को अमेठी का एसपी बनाया गया है. संतोष कुमार मिश्रा गोंडा से मिर्जापुर एसपी के रूप में स्थानांतरित किए गए हैं. बेबी जीडीएस मूर्ति को कानपुर पुलिस कमिश्नर से कासगंज का एसपी बनाया गया है, आदित्य लंगे वाराणसी से अमरोहा के एसपी बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिर्जापुर के एसपी अजय कुमार सिंह वाराणसी में पीएसी के सेक्टर डीआईजी होंगे. बिजनौर के एसपी धर्मवीर को पीएसी स्थानांतरित किया गया है. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसपी संजीव त्यागी को अयोध्या में इंटेलिजेंस का एसपी बनाया गया है.
डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस एकेडमी मुरादाबाद में तैनात एसपी विजय धूल को कानपुर कमिश्नर में डीसीपी के पद पर तैनाती दी गई है. सीबीसीआईडी में एसपी राहुल राज को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT
यूपी: बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले, मऊ, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र के SP बदले
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT