UP Weather: UP में चिलचिलाती गर्मी से कब मिलेगी लोगों को राहत? मॉनसून की तारीख IMD ने बता दी
UP Weather Update: उत्तरप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही हैं. तेज गर्मी से लोगों का हाल काफी बेहाल हो गया है. अब मौसम विभाग यानी IMD ने यूपी के मौसम और मॉनसून को लेकर बेहद ही अहम जानकारी दी है. उन्होंने हीट वेव का अलर्ट जारी करते हुए मॉनसून के आगमन की तारीख भी बता दी है.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update









