UP Weather: धान, गन्ना, मक्का, अरहर, सब्जी किसान ध्यान दें, यूपी में मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट
UP Weather: आने वाले कुछ दिन यूपी में बारिश और हीट वेव, दोनों देखने के लिए मिलेगी. ऐसे में मौसम विभाग यानी IMD ने धान, गन्ना, मक्का, अरहर और सब्जी किसानों को अहम और बड़े सुझाव दिए हैं. जानिए
ADVERTISEMENT

UP Weather
UP Weather: उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. हर कोई इस गर्मी और हीट वेव से परेशान है. अब सभी को मॉनसून का इंतजार है. हीट वेव और भीषण गर्मी की मार सिर्फ इंसानों पर नहीं बल्कि फसलों पर भी काफी प्रभावी तौर से पड़ रही है. किसानों के सामने हीट वेव ने नई चुनौतियां पैदा की हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने अब बारिश की भी आशंका जताई है. मॉनसून भी आ रहा है. ऐसे में IMD ने धान, गन्ना, मक्का, अरहर और सब्जी किसानों को अलर्ट जारी कर दिया है तो वही किसानों को अहम सलाह भी दी है.









