UP Weather Update: यूपी में 6 अक्टूबर को मॉनसूनी बारिश के बीच इन जिलों में गिरेंगे ओले... मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट
UP Weather Update: यूपी में 6 अक्टूबर को मौसम बड़ी करवट लेने जा रहा है. कल कई जिलों में ओले गिरने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. रिपोर्ट में यह भी देखिए कि कहां-कहां भारी बारिश की संभावना है.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब मौसम का मिजाज बड़ा खतरा बनकर सामने आ रहा है. मौसम विभाग ने कल यानी 6 अक्टूबर के लिए पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि (ओले गिरने) का अलर्ट जारी किया है. सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद समेत 9 जिलों में ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है, जिससे खड़ी फसलों को भारी नुकसान हो सकता है. इसके अलावा, 13 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
किन जिलों में है ओले गिरने की संभावना?
मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी 6 अक्टूबर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर में ओले गिरने की संभवना है.

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं.
यह भी पढ़ें...
इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें कि कल किन जिलों में मेघगर्जन/वज्रपात और किन-किन जनपदों में है तेज हवाएं चलने का अलर्ट?