यूपी में कड़ाके की ठंड से ठिठुरन जारी, मौसम विभाग ने जारी किया ये लेटेस्ट अपडेट, पढ़ें
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है. इस कारण कई शहरों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है.
IMD की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, मेरठ में रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज करने की संभावना है. वहीं सोमवार को भी न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री बने रहने का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, बरेली में रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज करने की संभावना है.वहीं बात सोमवार की करें तो 7 न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री बने रहने का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि अलीगढ़ में रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज करने की संभावना है.वहीं, जिले में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री बने रहने का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग ने इन तीन शहरों में सोमवार को भी कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
घना कोहरा पड़ने से किसानों को होगा नुकसान?
UP Mausam Samachar: मौसम वैज्ञानिक डॉ. दानिश ने बताया कि कोहरा पड़ने से किसानों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोहरे के बाद धूप भी निकलेगी. ऐसे में फसल को नुकसान नहीं होगा. डॉ. दानिश के अनुसार, 23 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बादल बनेंगे. मगर राहत की बात यह रहेगी कि बादल बनने से बारिश नहीं होगी. वहीं, 24 दिसंबर को बदली कम होने लगेगी. बादल की घटा छठ जाएगी. हालांकि ठंड के मौसम में हवा की रफ्तार ज्यादा नहीं रहेगी.
UP Weather News: ‘ठंड से ठिठुर रहा यूपी’, मौसम विभाग ने जारी किया ये लेटेस्ट अपडेट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT