उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर ठंड का असर बढ़ता दिख रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में फिर से तापमान लुढ़क गया है. बता दें कि मकर संक्रांति से पहले लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली थी. मगर इस त्योहार के बाद से एक बार फिर कड़कड़ाती ठंड का अहसास लोगों को रहा है. नोएडा में लगातार दो दिनों से न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. वहीं, पूर्वांचल में भीषण ठंड और कोहरे का असर दिख रहा है. मौसम विभाग में अनुमान के मुताबिक, 19 जनवरी से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद की जा रही है. गुरुवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर बनने के बाद बारिश की संभावना भी जताई गई है. बुधवार यानी 18 जनवरी तक तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. आपको बता दें कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आ रही है. uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें