UP Weather Update: यूपी में अभी फिर बरसेंगे बादल, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है. दिन की शुरूआत अब खिलखिलाती धूप के साथ हो रही है. ऐसे में लोगों ने गर्म कपड़े पहनने बंद कर दिए हैं. हालांकि, रात में अभी भी हल्की ठंड का सिलसिला जारी है. मगर इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने सूबे में बारिश को लेकर फिर से अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 13 और 14 मार्च को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और बदायूं में बारिश हो सकती है.इसके साथ ही इन इलाकों में आकाशिय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

 

 

बारिश के बाद हो जाएगी ठंड की विदाई?

आपको बता दें कि यूपी में फिलहाल सुबह और रात की हल्की-फुल्की सर्दी रह गई है. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 13 और 14 मार्च होने वाली बारिश से ठंड की पूरी तरह सूबे से विदाई हो जाएगी.

आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने पर क्या करें और क्या न करें?

प्रभाव:

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

  • दृश्यता में कमी.
  • यातायात प्रवाह में व्यवधान.
  • कच्चे और असुरक्षित भवनों को नुकसान.
  • मॉनसून ऋतुओं के दौरान गिरने की संभावना ज्यादा होती है.

सुझाव:

ADVERTISEMENT

  • घर में रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और संभव हो तो यात्रा करने से बचें.
  • सुरक्षित आश्रय लें. पेड़ों के नीचे आश्रय न लें.
  • कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवार का सहारा न लें.
  • बिजली उपकरणों को अनप्लग करें.
  • जलस्त्रोतों से तुरन्त बाहर निकलें.  
  • उस सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं.
  • सावधानी से वाहन चलाएं.
     

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT