लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather Update: यूपी में मॉनसून को लेकर आया बड़ा अपडेट... 25 सितंबर को इन 15+ जिलों में बारिश की संभावना

यूपी तक

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की वापसी के बीच मौसम पूरी तरह से शुष्क नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने एक नया पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है. देखें आज यानी 25 सितंबर को कहां-कहां होगी बारिश?

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अभी पूरी तरह से विदा नहीं हुआ है और पूर्वी हिस्सों में इसकी सक्रियता बनी हुई है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब विदाई की तैयारी में है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 

कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

25 सितंबर: मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार 25 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा या गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश के किसी भी हिस्से के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. 

26 और 27 सितंबर का दृष्टिकोण: आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलेगा. 26 और 27 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है. 26 सितंबर को पूर्वांचल के कई स्थानों पर और 27 सितंबर को कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है. 

यह भी पढ़ें...

लखनऊ और आसपास का मौसम

राजधानी लखनऊ और इसके आसपास के इलाकों में 25 सितंबर की सुबह तक आसमान साफ रहने का अनुमान है, हालांकि दोपहर तक आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

इन जिलों में पड़ सकती हैं बौछारें

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर, पूर्वी उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों और आसपास के क्षेत्रों में 25 सितंबर को और उसके बाद बारिश की संभावना है:

पूर्वांचल क्षेत्र: प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, मिर्जापुर, सोनभद्र और संत कबीर नगर.

मध्य और बुंदेलखंड (26 सितंबर से): लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, झांसी, ललितपुर और बांदा जैसे जिलों में भी बारिश का असर देखने को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून दिखा रहे अपने ये दो रूप... 27 सितंबर तक इन 15+ जिलों में बारिश की संभावना

    follow whatsapp