UP Weather: नए साल की सुबह छाई घने कोहरे की चादर, अब बारिश के लिए रहें तैयार, IMD ने ये बताया
नए साल की सुबह जब लोग अपने बिस्तर से उठे तो उनका सामना कोहरे और सर्दी हवाओं से हुआ. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में सर्दी अपने चरम पर है. ठंडी हवाओं, कोहरे और सुन्नी ने लोगों की जिंदगी पर गहरा असर डाला है.
ADVERTISEMENT
UP Weather News: नए साल की सुबह जब लोग अपने बिस्तर से उठे तो उनका सामना घने कोहरे और बर्फीली हवाओं से हुआ. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में सर्दी अपने चरम पर है. ठंडी हवाओं, कोहरे और सुन्नी ने लोगों की जिंदगी पर गहरा असर डाला है. ट्रेन से लेकर फ्लाइट और यूपी रोडवेज की बस सर्विस तक लेट हो रही हैं तो दूसरी तरफ मार्केट में लोगों की भीड़ कम दिख रही है. रात के समय में तो लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना तक काफी कम कर दिया है.
मगर नए साल पर भी यूपीवासियों को अभी सर्दी के सितम से राहत नहीं मिलने जा रही है. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी की कड़कती ठंड में लोगों का सामना इस बार बारिश से भी हो सकता है. IMD ने अनुमान जताया है कि आज यानी सोमवार और कल यानी मंगलवार के दिन उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
और घने कोहरे के लिए रहे तैयार
इसी के साथ मौसम विभाग ने घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी कोहरा कम नहीं होगा. बल्कि लोगों को और ज्यादा कोहरे का सामना करना पड़ेगा. फिलहाल यूपी के लोगों को कोहरे से राहत नहीं मिलने जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि नए साल की सुबह पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में कोहरे की घनी चादर छाई हुई है. इसका असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. रेलवे ने जानकारी दी है कि कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र की करीब 21 ट्रेन देरी से चल रही हैं.तापमान की बात करें तो उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक दर्ज किया गया है.
लोग रहे सतर्क
लगातार पड़ रही तेज सर्दी की वजह से डॉक्टरों द्वारा भी लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है. इस मौसम में जरा सी लापरवाही भी आपको भारी पड़ सकती है. ऐसे में शरीर को गर्म रखने के लिए जो-जो उपाय किए जाते हैं, वह सभी लोगों को करने चाहिए और इस मौसम में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT