UP Weather: लखनऊ, अयोध्या, आगरा में बारिश…IMD ने UP के इन जिलों में जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

up weather news
up weather news
social share
google news

UP Weather: इस बार उत्तर प्रदेश के लोगों ने भीषण गर्मी का सामना किया था और लोगों को मॉनसून और बारिश का इंतजार था. काफी इंतजार के बाद मॉनसून यूपी में आया और बारिश शुरू हुई, जिसके बाद जाकर ही यूपी के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. पिछले कुछ दिनों से यूपी में लगातार बारिश हो रही है. आसमान में बादल छाए हुई हैं और मौसम सुहाना है. बारिश की वजह से यूपी के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.

इसी बीच यूपी के मौसम को लेकर मौसम विभाग यानी IMD ने बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो 6 अगस्त तक यूपी में तेज बारिश होने की आशंका है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. करीब-करीब पूरा उत्तर प्रदेश की बारिश की चपेट में हैं. कुछ जिलों में कम बारिश हो सकती है तो कुछ जिलों में तेज-भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में बादल भी चमक सकते हैं और आंधी भी आ सकती है. ऐसे में IMD ने लोगों से अपील भी की है कि वह मौसम खराब होने पर कम ही घरों से बाहर निकले.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक बारिश ही बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूपी में कल यानी 3 अगस्त से 6 अगस्त तक बारिश की चेतावनी है. कल भी यूपी के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है और आसमान में बादल छाए रहे हैं. अब मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 4 अगस्त से बारिश पश्चिम यूपी से शुरू हो सकती है और फिर पूरे यूपी में अपना असर दिखा सकती है. मौसम विभाग की माने तो यूपी के ज्यादातर जिलों में आने वाले 4 से 5 दिनों तक बारिश हो सकती है. 

किन-किन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग की माने तो पश्चिम यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, लखनऊ, कानपुर, आगरा, भदोही, बरेली, बांदा, चित्रकुट, फिरोजाबाद, बहराइच, बलिया, बागपत, महोबा, इटावा, अयोध्या, झांसी और जालौन में बारिश की आशंका जताई है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT