UP Weather Update: यूपी में अगले 24 घंटों में इन 25 जिलों में होगी बारिश, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून काफी एक्टिव है. आपको बता दें कि इसी के चलते यूपी के कई जिलों में भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून काफी एक्टिव है. आपको बता दें कि इसी के चलते यूपी के कई जिलों में भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसी के साथ मौसम विभाग ने यूपी के कई इलाकों में इस पूरे सप्ताह जोरदार बारिश का भी अनुमान लगाया है.
आज कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आपको बता दें कि IMD ने कहा है कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही बिजली कड़कने के साथ-साथ तेज हवा भी चल सकती है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने 10 और 11 अगस्त के लिए यूपी के कई इलाकों में जोरदार बारिश का भी अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT