UP Weather Update: आज इन 20 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD का नया अपडेट सामने आया
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार मॉनसून एक्टिव हो गया है. मॉनसून के एक्टिव होने की वजह से सूबे के कई जिलों में फिर से बारिश होने की संभावना बढ़ गई है.
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार मॉनसून एक्टिव हो गया है. मॉनसून के एक्टिव होने की वजह से सूबे के कई जिलों में फिर से बारिश होने की संभावना बढ़ गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के अलर्ट के मुताबिक, यूपी के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिन (31 जुलाई और एक अगस्त) कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश होने के आसार हैं. खबर में आगे जानिए यूपी में आज कहां-कहां बारिश होने का अनुमान है.
आज किन-किन जिलों में होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, बुधवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में भी होगी बारिश
वहीं, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर में ध्यम से भारी बरसात का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, अगस्त के पहले सप्ताह में लखनऊ समेत मध्य यूपी में अच्छी बारिश के आसार हैं. हालांकि, अभी दो-तीन दिन छिटपुट बरसात होगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT