18 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, UPTET का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी टीईटी परीक्षा 2021 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. शुक्रवार, 8 अप्रैल को यूपी टीईटी 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने यह रिजल्ट घोषित किया. इस परीक्षा में 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

यूपी टीईटी 2021 परीक्षा के उम्मीदवार यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपी टीईटी 2021 परीक्षा कटऑफ

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: 60-90 प्रतिशत

  • ओबीसी उम्मीदवार: 55-82.5 प्रतिशत

  • ADVERTISEMENT

  • अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवार: 55-82.5 प्रतिशत

  • अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवार: 55-82.5 प्रतिशत

  • ADVERTISEMENT

    प्राइमरी में 38 फीसदी और अपर प्राइमरी में 28 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए.

    प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12 लाख 91 हजार 628 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 11 लाख 47 हजार 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. वहीं उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8 लाख 73 हजार 553 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 7 लाख 65 हजार 921 परीक्षार्थियों ने टीईटी परीक्षा दी थी.

    पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर रिजल्ट रहा है. पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34-35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे.

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT