UP Police Constable Result 2024 Date: जल्द जारी होगा परीक्षा का रिजल्ट, सामने आई ये डेट

यूपी तक

UP Police Constable Result 2024 Expected Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) द्वारा आयोजित यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

ADVERTISEMENT

UP Police Constable Exam Latest Update
UP Police Constable Exam Latest Update
social share
google news

UP Police Constable Result 2024 Expected Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) द्वारा आयोजित यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ऐसी उम्मीद है कि अक्टूबर महीने के अंत तक इस परीक्षा का नतीजा घोषित किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि परिणाम इसी महीने जारी किए जाएं. भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम जारी होने के बाद यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं. 

सीएम योगी ने क्या निर्देश दिया?

सीएम योगी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक जारी करने की तैयारी करें. रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं, परीक्षाओं की शुचिता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है."

 

 

गौरतलब है कि 60,244 कॉन्स्टेबल पदों को भरने के उद्देश्य से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी. फरवरी में आयोजित परीक्षा का पिछला प्रयास पेपर लीक के आरोपों और उसके बाद छात्रों के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया था. 

इस प्रोसेस से करें रिजल्ट चेक

  • यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • 'यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024' लेबल वाले लिंक पर क्लिक करें (उपलब्ध होने पर).
  • फिर एक नया पेज खुलेगा.
  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें, जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि.
  • अपना परिणाम देखने के लिए विवरण सबमिट करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp