यूपी सरकार सेटेलाइट से रखेगी किसानों पर नजर, अगर जलाई पराली तो जुर्माने के साथ होगी FIR
यूपी सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों को लेकर बड़ा फैसला किया है. बता दें कि पराली की समस्या से यूपी समेत कई राज्यों की सरकारे परेशान हैं.
ADVERTISEMENT
UP News: किसानों के लिए पराली एक बड़ा मुद्दा है. दूसरी तरफ पराली से होने वाला प्रदूषण भी एक अहम विषय है. अब इसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यूपी सरकार पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ अब सख्त कदम उठाने जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार अब किसानों के ऊपर सेटेलाइट से नजर रखेगी. अब सेटेलाइट से देखा जाएगा कि किसान कहां पराली जला रहे हैं. इसके बाद किसान पराली जलाते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा और केस दर्ज किया जाएगा.
सेटेलाइट से नजर रखेगी यूपी सरकार
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की सरकार अब सेटेलाइट से नजर रख रही है. अब अगर किसान पराली जलाते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ बड़ा जुर्माना तो लगाया ही जाएगा. इसी के साथ उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया जाएगा.
सरकार करेगी किसानों को जागरुक
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार की तरफ से अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को पराली ना जलाने को लेकर जागरुक किया जाए. किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया जाए. बता दें कि यूपी के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और इसके बारे में जानकारी दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लेखपाल की जिम्मेदारी होगी तय
बता दें कि पराली जलाने वाली घटनाओं पर नजर रखने की जिम्मेदारी लेखपाल की तय की गी है. किसानों को जागरुक करना और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की जिम्मेदारी भी लेखपालों की होगी. सरकार की तरफ से निर्देश दिया गया है कि अगर किसान फिर भी नहीं माने तो ऐसे किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और केस दर्ज किया जाएगा.
ADVERTISEMENT