देश और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरणापुंज है सिख गुरुओं का बलिदान: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश और धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले सिख गुरुओं को समाज के लिए महान प्रेरणा बताया है.

उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव ने जिस विशुद्ध भक्ति धारा को प्रवाहित किया था, जब भी देश, समाज और धर्म को जरूरत पड़ी, तो इसे क्रांति पुंज बनने में देर नहीं लगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान हमें अपने धर्म, अपनी संस्कृति, परंपरा तथा राष्ट्र की अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है.’’

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक नौवें सिख गुरु तेग बहादुर जी के 401वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सिख समाज के त्याग, बलिदान की परंपरा, धर्म के प्रति समर्पण और समाज के प्रति सेवाभाव को भी नमन किया.

उन्होंने सिख परंपरा को इतिहास में उचित स्थान न मिलने पर रोष भी जताया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज हम मंगल ग्रह तक पहुंच रहे हैं. ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ की बात हो रही है, ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ के साथ दुनिया काफी आगे बढ़ गई है, लेकिन हमें अपने इतिहास को भी याद रखना होगा, क्योंकि इतिहास को भुलाकर कोई समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता.’’

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘सिख गुरुओं का इतिहास भारत की गौरवशाली विजयगाथा का स्मरण कराता है. जब लोग श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करते हैं, तो मंदिर को स्वर्णमंडित करने वाले महाराजा रणजीत सिंह का स्मरण भी होता है. महाराजा रणजीत सिंह, उनके वंशजों अथवा किसी अन्य सिख ने कभी यह दावा नहीं किया कि उन्होंने इस मंदिर को स्वर्णमंडित किया. यह कृतज्ञतापूर्ण भाव प्रेरणास्पद है.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘गुरु तेग बहादुर ने कश्मीरी पंडितों के लिए, राष्ट्र की एकता और धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान किया। गुरुओं ने हमें डरना और डराना नहीं सिखाया. अपने स्वाभिमान के लिए लड़ना सिखाया.’’

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के मोबाइल ऐप का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने आमजन से गुरुमुखी लिपि सीखने का आह्वान किया. कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सिख परंपरा को मानवता की महान संस्कृति कहा.

उन्होंने कहा, ‘‘गुरुओं ने हमें धर्म के प्रति आस्था, संस्कार, करुणा, सेवाभाव सहित मानवता के सभी गुणों से प्रकाशित करने के साथ राष्ट्र और धर्म की रक्षा की प्रेरणा दी.’’

ADVERTISEMENT

अपराधियों के खिलाफ सीएम योगी के बुल्डोजर मॉडल के साथ अब एनकाउंटर पर भी चर्चा शुरू

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT