रेलवे की महिलाओं को बड़ी सौगात, कोच में लगा बेबी बर्थ, जानिए किस ट्रेन में मिली ये सुविधा?
ट्रेन में छोटे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं के लिए भारतीय रेल ने एक अनूठी पहल की है. छोटे बच्चे के लेटने के…
ADVERTISEMENT
ट्रेन में छोटे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं के लिए भारतीय रेल ने एक अनूठी पहल की है. छोटे बच्चे के लेटने के लिए बर्थ (baby berth) लगाया गया है. इस बेबी बर्थ पर बच्चा अपनी मां के साथ लेट कर सफर कर सकता है. लखनऊ मेल 12230 के B4 कोच में यह बर्थ लगाई गई है.
अक्सर देखा जाता है अपने छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं को रात में अपने बच्चे को लिटाने के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब ये रेलवे द्वारा अनूठी पहल की गई है, जिससे बच्चे के लेटने के लिए जगह बन जाए.
उत्तर रेलवे के लखनऊ और दिल्ली डिवीजनी तरफ से Mother’s Day पर ये सौगात दी गई है. सबसे पहले AC three tier में ये दो बर्थ पर लगाया गया है.
Happy Mother's Day.
A baby berth has been introduced in Coach no 194129/ B4, berth no 12 & 60 in Lucknow Mail, to facilitate mothers traveling with their baby. Fitted baby seat is foldable about hinge and is secured with a stopper. @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @GM_NRly pic.twitter.com/w5xZFJYoy1— DRM Lucknow NR (@drm_lko) May 8, 2022
इसमें बर्थ के साथ एक छोटा बर्थ अटैच किया गया है, जो फोल्ड किया जा सकता है. इसपर ऊपर की तरफ एक छोटा हैंडल और साइड में भी एक रॉड लगा है जिससे बच्चे की पूरी तरह सुरक्षा हो सके. दोनों तरफ तकिया लगाकर बच्चे को उसमें सुलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बेड रोल के लिए तैनात रोहित भारती मानते हैं, “महिलाओं को अपने बच्चे को बर्थ पर लिटाने में दिक्कत होती थी. ऐसे में ये बर्थ बहुत अच्छा है.”
इस बेबी बर्थ की सबसे खास बात इसके दो बेल्ट हैं. इन बेल्ट से बेबी को पूरी तरह से सुरक्षित किया का सकता है, जिससे महिला अगर सो रही है तो भी बेल्ट की वजह से बच्चा नहीं गिरेगा और इस बात के लिए निश्चिंत हुआ जा सकता है. अब रात के सफर में महिलाएं आसानी से इस बर्थ में अपने छोटे बच्चे के साथ आरामदायक तरीके से सफर कर सकती हैं.
सहारनपुर: पटरियों पर खड़ा होकर सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया किशोर, हुई मौत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT