सोशल मीडिया में फेक अकाउंट्स से परेशान IAS टॉपर श्रुति शर्मा जुड़ीं UP पुलिस की इस मुहिम से

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली आईएएस टॉपर श्रुति शर्मा यूपी पुलिस की इस मुहिम का हिस्सा बनी हैं. साथ ही वो फेक न्यूज के खिलाफ इस लड़ाई में लोगों से इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए के लिए अपील कर रही हैं. श्रुति ने बताया कि आईएएस टॉप करने के बाद वे अलग तरह की चुनौती का सामना कर रही हैं. श्रुति ने बताया कि जैसे ही उन्होंने आईएएस टॉप किया तो सोशल मीडिया में उनके नाम के कई फेक अकाउंट्स बन गए. न केवल अकाउंट्स बन गए बल्कि उन पर आपत्तिजनक पोस्ट भी होने लगे. ये इनके लिए बड़ी चुनौती थी.

जानिए आईएएस श्रुति शर्मा कैसे लड़ रही इससे

यूपी पुलिस के ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. ये आईएएस टॉपर श्रुति शर्मा का है. उस वीडियो में बताते हुए वो कहती हैं- ” दोस्तों यूपीएससी का एग्जाम क्वालिफाई करना और पहली रैंक लाना मेरे लिए मानो एक सपने जैसा था. यूपीएससी की परीक्षा में प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के तीन पड़ाव और कई बाधाएं आती हैं. अपने माता-पिता के आशीर्वाद और आप सभी के गुड विशेज व शुभकामनाओं के साथ मैंने इन सभी बाधाओं को पारा किया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

श्रुति शर्मा ने कहा- ‘जीवन में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती हैं. यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद भी मैं एक दूसरी चुनौती से लड़ रही हूं. जिससे आप भी कहीं न कहीं परेशान होंगे. ये चैलेंज है फेक न्यूज का जो इस वक्त पूरी दुनिया में इन्फोडिविट बनकर फैल चुका है. सोशल मीडिया पर मेरे नाम से सैकड़ों फेक अकाउंट बनाकर उनपर अनेक आपत्ति जनक पोस्ट किए गए. ये बहुत ही शॉकिंग और निराशाजनक था.’

ADVERTISEMENT

फिर श्रुति बनीं यूपी पुलिस की इस महिम का हिस्सा

श्रुति ने बताया- मैंने अपने सही अकाउंट के बारे में जानकारी फैलाई पर अभी तक ये सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. मैंने साइबर सेल और सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज की थी. उत्तर प्रदेश का होने के नाते मुझे ये जानकारी है कि यूपी पुलिस ने फेक न्यूज के खिलाफ एक मुहिम जारी किया हुआ है.

यूपी पुलिस ने फेक न्यूज का खंडन करने के लिए एक डेडिकेटेड ट्वीटर हैंडल UPPViralCheck दिसंबर 2017 में लॉन्च किया था. हाल ही में UPPFactCheck के नाम से एक डेडिकेटेड फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम हैंडल भी लॉन्च किया है. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूपी पुलिस खंडन कर रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. ये देश में किसी पुलिस आर्गेनाइजेशन की तरफ से यूनीक इनिशिएटिव है.

श्रुति शर्मा ने की ये अपील

IAS श्रुति शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा- ‘आप सब भी यूपी पुलिस के इस फेक न्यूज की मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं. यूपी पुलिस को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर टैग कर यूपी के क्राइम से संबंधित किसी भी न्यूज को रिपोर्ट कर सकते हैं और वेरिफाई कर सकते हैं.’

ADVERTISEMENT

कौन हैं श्रुति शर्मा, जानिए

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा UPSC 2021 की टॉपर हैं. श्रुति दिल्ली की सेंट स्टीफन और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ी हैं. उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी की तैयारी की थी.

UP की श्रुति ने UPSC परीक्षा में किया टॉप, लिस्ट में अपना नाम देख नहीं हुआ विश्वास, फिर…

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT