माइक से मारने-स्याही फेंकने के मामले में टिकैत ने बताई पूरी घटना, इधर सिसौली में हुई बैठक
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को माइक से मारने और स्याही फेंकने के मामले…
ADVERTISEMENT
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को माइक से मारने और स्याही फेंकने के मामले में नया मोड़ आ गया है. घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही मुजफ्फरनगर के सिसौली में नरेश टिकैत ने की आपातकालीन बैठक बुलाई है. बैठक में ये तय किया गया है कि कल भारत के सभी जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा और राकेश टिकैत की सुरक्षा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी.
इधर मामले के बाद राकेश टिकैत से यूपी तक ने फोन पर बात की. राकेश टिकैत ने बताया- ‘गांधी भवन में प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी. उसी में से कुछ लोग उठे. कविता कुरुघंटी बोल रही थीं. कुछ लोग सवाल कर रहे थे कन्नड़ में. उसी में से कुछ लोग खड़े हुए. उन्होंने तमिल और कन्नड़ में कुछ कहा और वहां से सीधे उठकर मंच पर आए.
ध्यान देने वाली बात है कि राकेश टिकैत पर हमला करने वाले मोदी…मोदी का नारा लगा रहे थे. साथ ही वे वहां मौजूद लोगों से हाथापाई के बाद एक दूसरे पर कुर्सियां भी बरसा रहे थे. इस दौरान महिलाओं के चीखने-चिल्लने की आवाजें भी आ रही थीं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
केमिकल फेंकने वाले बीजेपी के हार्डकोर वर्कर निकले- टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि मंच पर आते ही एक ने वहां माइक उठाया और सीधा हमला कर दिया. एक स्याही जो केमिकल के रूप में था मेरे ऊपर फेंका. इन तीनों लोगों को अरेस्ट किया गया तो पता चला कि ये बीजेपी के हार्डकोर वर्कर हैं. यदुरप्पा के साथ उनके फोटो भी हैं. डीसीपी ने बताया कि उन्होंने कल कोई पिस्टल भी खरीदा है. इसका मतलब बड़ी साजिश थी. वहां की पुलिस भी पूरी तरह से फेल रही.
किसानों की पोशाक में थे हमलावर- टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा- ‘हम प्रेस के लोगों से बात कर रहे थे. वे किसानों के बीच उन्हीं की ड्रेस में थे. आरोपियों को पुलिस को दिया है. पुलिस उनकी जांच करें कि कौन हैं वे लोग. दोनों हाथों में चोट है. उसका मेडिकल कराया है.
ADVERTISEMENT
UP के किसान नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर बेंगलुरु में फेंकी गई स्याही, मारपीट भी हुई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT