लेटेस्ट न्यूज़

यूं छात्राओं को फंसाता और उन्हें अपना शिकार बनाता…हाथरस का प्रोफेसर रजनीश दबोचा गया तो हुआ शर्मनाक खुलासा

राजेश सिंघल

UP News: हाथरस का पीसी बागला डिग्री कॉलेज चर्चाओं में बना हुआ है. यहां के चीफ प्रॉक्टर और भूगोल प्रोफेसर रजनीश के छात्राओं के साथ कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अब पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को प्रयागराज से पकड़ा है तो अब बेहद ही शर्मनाक मामला खुलकर सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Hathras, Hathras News, Hathras Viral News, Hathras Cirme, hathras professor rajneesh kumar video, hathras professor rajneesh kumar, UP News, Hathras Police, UP News, हाथरस, हाथरस न्यूज
UP News
social share

UP News: हाथरस स्थित पीसी बागला डिग्री कॉलेज में चीफ प्रॉक्टर के पद पर तैनात और भूगोल के प्रोफेसर रजनीश को पुलिस ने आखिरकार दबोच ही लिया है. पिछले कुछ दिनों से पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी हुई थी. प्रोफेसर रजनीश की 50 से भी अधिक वीडियो सामने आई हैं, जिसमें वह डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर रहा है. कुछ वीडियो में तो ये सारी सीमाएं लांघ रहा है.

यह भी पढ़ें...