लेटेस्ट न्यूज़

यूं छात्राओं को फंसाता और उन्हें अपना शिकार बनाता…हाथरस का प्रोफेसर रजनीश दबोचा गया तो हुआ शर्मनाक खुलासा

राजेश सिंघल

UP News: हाथरस का पीसी बागला डिग्री कॉलेज चर्चाओं में बना हुआ है. यहां के चीफ प्रॉक्टर और भूगोल प्रोफेसर रजनीश के छात्राओं के साथ कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अब पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को प्रयागराज से पकड़ा है तो अब बेहद ही शर्मनाक मामला खुलकर सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Hathras, Hathras News, Hathras Viral News, Hathras Cirme, hathras professor rajneesh kumar video, hathras professor rajneesh kumar, UP News, Hathras Police, UP News, हाथरस, हाथरस न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: हाथरस स्थित पीसी बागला डिग्री कॉलेज में चीफ प्रॉक्टर के पद पर तैनात और भूगोल के प्रोफेसर रजनीश को पुलिस ने आखिरकार दबोच ही लिया है. पिछले कुछ दिनों से पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी हुई थी. प्रोफेसर रजनीश की 50 से भी अधिक वीडियो सामने आई हैं, जिसमें वह डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर रहा है. कुछ वीडियो में तो ये सारी सीमाएं लांघ रहा है.

आरोप है कि पिछले कई सालों से प्रोफेसर रजनीश यहां पढ़ने वाली छात्राओं को अपना शिकार बना रहा था. वह सरकारी नौकरी दिलाने और एग्जाम में अच्छे नंबर दिलाने के बहाने छात्राओं के करीब जाता और फिर मौका पाकर उनकी अश्लील वीडियो बना लेता और फिर वीडियो के नाम पर उन्हें धमकाकर उनका यौन शोषण करता. बता दें कि आरोपी प्रोफेसर को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये हाईकोर्ट से स्टे लेने के चक्कर में था. मगर पुलिस ने इसे दबोच लिया.

कैसे खुला मामला?

बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग समेत कई बड़े अधिकारियों के पास एक पीड़ित छात्रा का लेटर पहुंचा. लेटर में छात्रा ने अपना असल नाम नहीं बताया था. उस लेटर में पीड़िता ने प्रोफेसर रजनीश की सारी करतूतों का जिक्र किया था और सबूत के तौर पर प्रोफेसर के अश्लील फोटो भी भेजे थे. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि जब प्रोफेसर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया. कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पहले डिग्री कॉलेज की तरफ से जांच में सहयोग नहीं किया गया. मगर जब मामला फैला तो प्रशासन अलर्ट हो गया. इसके बाद पूरा मामला खुलता चला गया.

सॉफ्टवेयर के जरिए यूं खेला गंदा खेल

हाथरस एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया, आरोपी प्रोफेसर के पास से 1 मोबाइल, 1 लेपटॉप बरामद हुआ है. आरोपी प्रोफेसर ने अपने फोन व लेपटॉप में एक ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर रखा था, जिसमें फ्रंट स्क्रीन ऑफ रहती थी मगर रिकॉर्डिंग चालू रहती थी. इसी का गलत इस्तेमाल करके इसने साल 2019 में कॉलेज की एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का यौन शोषण किया और फिर डिग्री कॉलेज की 7 या 8 छात्राओं को अपना शिकार बनाया. 

    follow whatsapp