एक सपना पाले ये बच्चा अखिलेश यादव से मिलने मुंबई से लखनऊ भागा, RPF को ट्रेन में मिला तो गजब कहानी पता चली

यूपी तक

UP News: मुंबई का एक बच्चा भागकर लखनऊ आने की कोशिश करने लगा. यहां वह किसी फिल्मी सितारे से मिलने नहीं बल्कि एक नेता से मिलने लखनऊ पहुंच रहा था और अपने घर से भागा था.  

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, Mumbai, Akhilesh Yadav Viral News, Akhilesh Yadav News, UP News, UP News, UP Viral News, अखिलेश यादव, यूपी न्यूज, मुंबई
UP News
social share
google news

UP News:  फिल्मी सितारों की चकाचौंध से प्रभावित बच्चों और युवाओं का भागकर मुंबई आना आम बात है. ऐसी खबर अक्सर सामने आती रहती हैं. मगर इस बार मुंबई का एक बच्चा भागकर लखनऊ आने की कोशिश करने लगा. यहां वह किसी फिल्मी सितारे से मिलने नहीं बल्कि एक नेता से मिलने लखनऊ पहुंच रहा था और अपने घर से भागा था.  

बता दें कि मुंबई से भागकर लखनऊ पहुंच रहा बच्चा किसी फिल्म सितारे से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव से मिलने आ रहा था. वह अखिलेश यादव से मिलने के लिए मुंबई से लखनऊ भाग आया. बच्चा सपा मुखिया से इतना प्रभावित हुआ कि वह मुंबई स्थित अपने घर से भागा और बिना टिकट लखनऊ की ट्रेन पकड़ी.  

अखिलेश से मिलने के लिए मुंबई से लखनऊ भागा बच्चा

खण्डवा रेलवे सुरक्षा बल को बीती रात मुंबई से लखनऊ जाने वाली ट्रेन में एक नाबालिग बच्चा अकेला मिला. उसके पास टिकट भी नहीं था. उसकी संदेहास्पद स्थिति देखकर उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह मुंबई से अपने घर वालों को बिना बताये लखनऊ जा रहा था. 

यह भी पढ़ें...

वह सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम पर राजनेताओं की वीडियो देखा करता था. खासतौर पर वह उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव से बहुत अधिक प्रभावित था और उनके ही जैसा नेता बनने के सपने पाले हुए था.

वह लखनऊ जाकर अखिलेश यादव से मिलने की जुगाड़ में था. इस बीच रेलवे पुलिस ने उसे खण्डवा रेलवे स्टेशन पर उतारा और फिर उसे बाल कल्याण समिति को सौंपा दिया. इस समिति ने बालक के पिता को खबर की और उन्हें बुलाकर बच्चे को सुरक्षित परिवार को सौंपा. 

अखिलेश के वीडियो और भाषण देखता है बच्चा

मिली जानकारी के मुताबिक, बालक के पिता मुंबई में कारपेंटर का काम करते हैं. उन्होंने बाल कल्याण समिति के सदस्यों को बताया कि उनका बेटा नेताओं से बहुत प्रभावित है और  नेता ही बनना चाहता है. वह अखिलेश यादव से कुछ ज्यादा ही प्रभावित है. वह उनके भाषण ,वीडियो ही सोशल मीडिया पर देखता रहता है. 

    follow whatsapp