झांसी के स्पा सेंटर में महिलाओं और पुरुषों की हुई मारपीट, तभी अर्धनग्न हाल में भागा युवक, हुआ क्या था?

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो स्पा सेंटर का बताया जा रहा है. वीडियो में लड़के-लड़कियों के बीच मारपीट होती दिख रही है. जानिए इस वीडियो के पीछे की कहानी.

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi News, Jhansi Viral news, Jhansi viral video, Jhansi video, up news, up viral news, up viral video, झांसी,  झांसी न्यूज, झांसी वायरल वीडियो, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो स्पा सेंटर का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि स्पा सेंटर में महिलाएं और पुरुष आपस में लड़ रहे हैं. इसी दौरान वीडियो में एक युवक भी अर्धनग्न हाल में भागता भी दिख रहा है. वीडियो के बाद ये सवाल है कि आखिर स्पा सेंटर में ऐसा क्या हुआ था कि महिलाएं और पुरुष आपस में ही भिड़ पड़े? 

झांसी की इस वीडियो के पीछे ये कहानी है

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दर्जन भर लोग आपस में लड़ रहे हैं. इसमें लड़कियां और लड़के भी हैं. इनमें से एक युवक अर्धनग्न हालत में भी दिख रहा है. वायरल वीडियो झांसी महानगर के नवाबाद थाना क्षेत्र में द कूल स्पा सेंटर का बताया जा रहा है.

दरअसल इस सेंटर को हुमैरा नाम की महिला संचालित करती है. यहां हैदर नाम का कर्मचारी भी काम करता है. हैदर ने वीडियो को लेकर जानकारी दी है. हैदर का कहना है कि यहां एक लड़का-लड़की काम करते थे. इन दोनों को काम से निकाल दिया गया था. तभी से वो दोनों वापस नौकरी लेने की कोशिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: दूल्हे के पिता शाकिब ने पकड़ा उसकी साली का हाथ, फिर कासगंज के इस निकाह में दुल्हन पक्ष ने लड़के वालों के साथ ये किया

हैदर ने बताया, घटना वाले दिन ये दोनों यहां आए और गाली गलौज करने लगे. फिर मारपीट शुरू कर दी. दोनों ने सेंटर बंद करवाने और फर्जी केस में फंसाने की भी धमकी दी. दोनों ने यहां आकर काफी बदतमीजी की है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को पकड़ा है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर लक्ष्मीकांत गौतम (पुलिस क्षेत्राधिकारी) ने बताया, स्पा सेंटर संचालिका के साथ मारपीट की गई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक्शन लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 27 साल पहले मरी बच्ची सपने में आकर करती थी ये बात, लंदन की मुस्लिम महिला अंबिया बानो हुई इतनी परेशान आना पड़ा काशी
 

    follow whatsapp