OP राजभर की पार्टी के बागी नेताओं ने बनाई नई पार्टी, अध्यक्ष बने महेंद्र राजभर ने ये कहा
ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से इस्तीफा देकर बागी हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मऊ के कलेक्ट्रेट…
ADVERTISEMENT
ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से इस्तीफा देकर बागी हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मऊ के कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर अपनी नई पार्टी के गठन का ऐलान किया है. चूंकि यह कार्यक्रम मऊ (Mau) के एक प्लाजा में आयोजित होने वाला था, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा उसकी अनुमति नहीं मिलने के बाद नई पार्टी के गठन के लिए मऊ और मऊ के बाहर से आए कार्यकर्ताओं और सभी पूर्व पदाधिकारी सीधे कलेक्ट्रेट पहुंच गए. उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद जब सफलता नहीं मिली तब उसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में ही पार्टी के गठन की घोषणा कर दी गयी.









