पति अपने दोनों बच्चों संग देखता रहा अपनी पत्नी राधिका की दूसरे युवक संग शादी, यूपी में गजब ही हो गया
UP News: यूपी के संत कबीर नगर में रहने वाले बबलू की शादी राधिका के साथ 2017 में हुई थी. दोनों के 2 बच्चे भी हैं. बड़े बेटे की उम्र 7 साल है तो छोटी बेटी 2 साल की है. मगर अब इनके रिश्ते की कहानी क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर स्थित धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जेत गांव में बबलू अपनी पत्नी राधिका और 2 बच्चों के साथ खुशी-खुशी रहता था. बबलू की शादी राधिका के साथ साल 2017 में हुई थी. शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे हुए. मगर अब बबलू और राधिका क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा का विषय बने हुए हैं.









